दूसरे प्रदेश के विद्युत कार्मिकों की हड़ताल से उत्तराखंड की बिजली न हो गुल – पीसी ध्यानी

देहरादून। उत्तर प्रदेश राज्य में ऊर्जा निगमों द्वारा की जा रही हड़ताल के दृष्टिगत पावर ट्राॅसमिशिन कारपोरेशन आफ उत्तराखण्ड लि0  प्रबन्ध निदेशक, पी0सी0 ध्यानी ने उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया ।

 

प्रबन्ध निदेशक ने  उत्तराखण्ड राज्य के समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में ऊर्जा निगमों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा जारी हड़ताल का संज्ञान लेते हुये पिटकुल के मुख्य अभियन्ताओं को अवगत कराया  कि उत्तर प्रदेश राज्य एवं उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत विद्युत संचरण हेतु अन्र्तराज्यीय लाईनें आपस में सम्बद्ध हैं तथा उन लाईनों के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य में भी विद्युत आपूर्ति की जाती है।

 

एमडी ने कार्मिको को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश राज्य में जारी हड़ताल के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपनी तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों की भूमिका तटस्थ रखते हुए हर समय  परिस्थितियों का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि उत्तराखण्ड राज्य में सम्पूर्ण समय विद्युत व्यवस्था सुचारू रखी जा सके। साथ ही किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिति से निपटने हेतु समुचित वैकल्पिक व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.