प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोहरा मुस्लिम समुदाय की अरबी अकादमी का उद्घाटन किया, बोले इस परिवार से चार पीढ़ियों से जुड़ा हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अंधेरी पूर्व में बोहरा मुस्लिम समुदाय की अरबी अकादमी का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर धार्मिक नेता और दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन भी साथ थे। महाराष्ट्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शिर्डी और सोलापुर जाने वाली दो ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। लेकिन इससे ज़्यादा चर्चा उनके दूसरे कार्यक्रम की हो रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मुसलमानों के दाऊदी बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बोहरा समाज को लेकर कहा कि समय और विकास के साथ बदलाव के पैमानों पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को साबित किया है। आज अ अलजामिया-तुस-सैफियाह जैसे महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों का विस्तार उसी का जीता-जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने अंधेरी पूर्व में बोहरा मुस्लिम समुदाय की अरबी अकादमी का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में बोहरा समाज से जुड़ाव की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि यहां न तो पीएम के तौर पर हूं और न ही सीएम के तौर पर। मेरे पास जो सौभाग्य है, वह शायद बहुत कम लोगों को मिला है। मैं इस परिवार से 4 पीढ़ियों से जुड़ा हुआ हूं। सभी 4 पीढ़ियां मेरे घर आ चुकी हैं।
प्रधानमंत्री ने जिस अकादमी का उद्घाटन किया है यह दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। सबसे पहले दो सदियों पहले सूरत, गुजरात में 1810 में स्थापित, जामिया युवा दाऊदी बोहरा पुरुषों और महिलाओं को समाज के भीतर नेतृत्व के पदों के लिए तैयार करना चाहता है। संस्थान के मुताबिक जामिया ने अपने इतिहास के दौरान कई उच्च-प्रोफ़ाइल मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी की है। जिनमें कई राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1960 में प्रधान मंत्री के रूप में अपनी पहली गुजरात यात्रा के दौरान सूरत परिसर का दौरा किया था। (एजेंसी )