चीला। विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की परियोजना कार्यकारिणी की एक सभा मनोरंजन सदन चीला पावर हाउस में आयोजित की गई आज की सभा में मोहम्मदपुर, पथरी, चीला तथा पशुलोक बैराज ऋषिकेश के समस्त अवर अभियंता तथा प्रोन्नत सहायक अभियंताओं सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया|
आज की सभा की अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष इंजीनियर अमित कुमार तथा संचालन मोहम्मद अनीस के द्वारा किया गया|
आज की सभा में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंकज सैनी केंद्रीय संगठन सचिव विवेक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीस, आदेश त्यागी, जियाउर , गजेंद्र कौशिक, मीनाक्षी भट्ट , मीनाक्षी बसेड़ा, हिमांशु सैनी , नितिन आर्य, विवेक चौहान अनुज तिवारी, आशीष ममगई आशीष शर्मा, शांतनु अग्रवाल, मयंक गुप्ता, योगेश कुमार, रविकांत , ऋषि कांत, योगेश कुमार ने अपने विचार रखे|
सभा में केंद्रीय स्तर पर चल रही समस्याओं जिसमें अवर अभियंता का ग्रेड वेतन 4600 उत्तराखंड शासन के समान तिथि से लागू करने के लिए तथा अवर अभियंता का पदोन्नति कोटा शासन के समान 40 से बढ़ाकर 50% करने के विषय पर कार्यवाही ना होने पर शीघ्र आंदोलन की घोषणा की जाएगी| इसके अंतर्गत वाली कार्यों से 3 वर्ष पूरे कर चुके अवर अभियंता एवं सहायक अभियंताओं को निकालने हेतु परियोजना कार्यकारिणी कार्यवाही करेगी|
आज की सभा में निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद अनीस के द्वारा गंगा परियोजना कार्य कारिणी तथा मंडल कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए जिसमें गंगा परियोजना अध्यक्ष इंजीनियर आशीष ममगई, परियोजना सचिव इंजीनियर गजेंद्र कौशिक, मंडल अध्यक्ष इंजीनियर अंकित प्रजापति तथा मंडल सचिव पद पर इंजीनियर हिमांशु सैनी का निर्वाचन किया गया|