श्री कृष्ण भगवान द्वारा दिये गये सन्देशों से प्रेरणा लेते हुये कार्मिकों को सदैव सकारात्मक रूप से निष्काम कर्म करने चाहिए – ध्यानी

पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ लि0 में कार्मिकों हेतु “Management Teachings in Srimad Bhagwat Gita” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के कार्मिकों हेतु पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ में आज दिनांक 24.12.2022 को  अरूण सबरवाल के माध्यम से “Management Teachings in Srimad Bhagwat Gita” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा प्रशिक्षक सबरवाल का स्वागत करते हुये प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में पूरे मनोयोग से प्रतिभाग करने हेतु आवह्ान किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा श्रीमद् भगवत गीता के माध्यम से पूज्य श्री कृष्ण भगवान द्वारा दिये गये सन्देशों से प्रेरणा लेते हुये कार्मिकों को सदैव सकारात्मक रूप से निष्काम कर्म करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यह भी सन्देश दिया कि भगवत् गीता में दी गयी शिक्षा आज भी हम सभी के लिये सदैव की तरह प्रासंगिक है तथा हमें अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ कार्यालय के कार्यों में भी उनको आत्मसात करते हुये कार्य करते रहना चाहिये।

इस अवसर पर  सबरवाल द्वारा प्रशिक्षण में गीता उपदेशों/श्लोकों के सार को वर्तमान परिपेक्ष में प्रबन्धन की कार्यप्रणाली एवं नीतियों से जोड़ते हुये व्याख्यान किया गया।  सबरवाल द्वारा अवगत कराया गया कि किस प्रकार विश्व के वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों द्वारा गीता के अध्ययनोपरान्त उसका उपयोग एवं क्रियान्वयन वैज्ञानिक शोध एवं खोज में किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सभी कार्मिक सकारात्मक रूप से कारपोरेशन कार्यों में अपना योगदान दें। भगवत् गीता में दिये गये उपदेशों के अनुपालन में केवल अपने कर्म पर विश्वास रखें तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये नियमित संतुलित आहार एवं निंद्रा लें।

इस अवसर पर  नीरज कुमार टम्टा, निदेशक (परियोजना),  अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0),  ईला पन्त, मुख्य अभियन्ता,  पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता,  विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी एवं सभी प्रषिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.